बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड भाजपा के नेताओं ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक के आरोप पर पलटवार  कर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से उपर उठकर विकास करने की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायक सह मंत्री विनोद नारायण झा के द्वारा कालिकापुर, मलमल, जरैल, गंगूली व नगवास में उत्क्रमित स्कूल का निर्माण कराया। करोड़ो के राशि से भवन का निर्माण कराया।परंतु विधायक अपने दो वर्ष के कार्यकाल में एक भी स्कूल का कार्य क्यूं नहीं करा पायी? वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि विशनपुर, खसियाघाट, रजौन, परवता, खिरखिरिया टोल सहित कई दर्जन बड़े पुल का निर्माण कराया, वर्तमान विधायक के द्वारा अब तक एक भी क्यूं नहीं?  बीजेपी नेताओं ने कहा कि विनोद नारायण झा विकास के मामले में कभी भी पीछे नहीं हट सकते है।उन्होंने बेनीपट्टी से भावनात्मक संबंध कायम कर रखा है। बीजेपी नेताओं ने विधायक से सवाल पूछते हुए कहा कि भावना झा ने विधायक बनते ही कचरी चौक एवं दामोदरपुर के बछराजा नदी पर पुल का शिलान्यास किया था, जो आज तक निर्माण नही हुआ। परंतु विनोद नारायण झा ने एमएलए रहते हुए 38 पोखर घाट, 10 संपर्क पथ, सीएम सेतु योजना से छोटे पुल का निर्माण कराया। विधायक के द्वारा एक भी अब तक नहीं हुआ। वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि बेनीपट्टी में 30 वर्ष से लंबित अनुमंडल कोर्ट का शुरुआत करायें, जेल का मरम्मति कार्य कराया। नंदकिशोर यादव के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण एवं प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दिलाई। जिसके कारण बेनीपट्टी में जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण होगा। बीजेपी नेताओं ने कहा कि मंत्री श्री झा ने बेनीपट्टी स्कूल का अध्यक्ष का जिम्मा लेते ही स्टेडियम का निर्माण का निर्णय लिया, कोई दूसरे उच्च विद्यालय में निर्माण कराकर दिखायें। बीजेपी नेताओं ने सामूहिक रुप से विधायक से टीका टिप्पणी की राजनीति से बाज आने एवं क्षेत्र का विकास करने की बात कही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, मदन कुमार कर्ण, गोविन्द झा दादा, शैलेन्द्र झा, डा. बागिसकांत झा, विवेकानंद झा, विजय कुमार झा, बसंत ठाकुर सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post