बेनीपट्टी (मधुबनी)। शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण अरेड़ के ब्रह्मेतरा गांव के बरही टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ां छात्र प्रभावित हो रहे है। स्कूल भवन के अभाव में छात्रों को हर मौसम में बरामदे पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिसके कारण अधिकांश छात्र स्कूल आने से कतराते रहते है। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय की स्थापना वर्ष-1965 में की गयी थी। स्कूल में 205 नामांकित बच्चों के पढ़ने के लिए एक मात्र कमरा है।दूसरे कमरों में मिड डे मील का सामान रहने के कारण बच्चों को बाहर बैठकर पढ़ना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि बरसात एवं गर्मी के मौसम में काफी परेशानी होती है।वहीं स्कूल के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल के भवन निर्माण के लिए राशि नहीं आवंटित होने के कारण स्कूल के भवन का निर्माण नहीं हो रहा है।वहीं प्रभारी की माने तो स्कूल का अधिक भूमि को स्थानीय लोगों ने अतिक्रमित कर रखा है। उक्त समस्या के निदान के लिए कई बार विभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्राचार किया गया, परंतु समस्या का निदान संभव नहीं हो पाया है।वहीं प्रभारी ने बताया कि जगह के अभाव के कारण स्कूल के मुख्य गेट का भी निर्माण नहीं कराया जा रहा है। गौरतलब है कि स्कूल में छात्र व छात्राओं की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भी भारी कमी है। 205 छात्रों के शिक्षा के लिए विभाग के द्वारा स्कूल में मात्र प्रभारी सहित तीन शिक्षक ही है। संसाधन के अभाव स्कूल पर हावी होता दिख रहा है। बच्चों के लिए निर्मित शौचालय जर्जर अवस्था में है तो वहीं दो चापाकल वर्षों से सूखा पड़ा हुआ है। विद्यालय प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि स्कूल की भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो तो सभी समस्याओं का निदान संभव हो पायेगा।