बेनीपट्टी (मधुबनी)। आधुनिक समय में शिक्षा का स्वरुप बदल गया है।पहले की शिक्षा में कम्प्यूटर का ज्ञान अहम् नहीं होता था, परंतु अब हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में कम्प्यूटर को महत्वपूर्ण जगह दिया गया है। जिसके लिए अब किताबी ज्ञान के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी जरुरी हो गया है। ये बातें बसैठ पंचायत की मुखिया सुनीता चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम बसैठ के पेट्रोल पंप के समीप कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साईंस के बसैठ शाखा का विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कही। वहीं शिक्षाविद् लाल चौधरी ने कहा कि कम्प्यूटर के फैलाव होने से घर बैठे लोगों को तरह-तरह की जानकारी प्राप्त होती है। कम्प्यूटर के शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत नौकरी में काफी फायदा होता है। श्री चौधरी ने सभी छात्रों को बेहतर ढंग से कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ हर स्वरुप में बदलाव आया है। समय के बदलाव के साथ चलना बहुत ही आवश्यक होता है। वहीं संस्था के निदेशक ने कहा कि यहां कम्प्यूटर के ज्ञान के साथ कम्प्यूटर के संबंध में हर शिक्षा दी जाती है। यहां से ज्ञान प्राप्त कर चुके छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाता है। ताकि किसी भी सेक्टर में नौकरी करने के समय परेशानी न हो। मौके पर आलोक कुमार झा, सिम्पी झा, अनुज कुमार, रौशन कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार सहित संस्थान के सैंकड़ों छात्र उपस्थित थे।