बेनीपट्टी (मधुबनी)। मवेशी में खुरपका व मूंहपका बीमारी से निजात दिलाने के लिए प्शुपालन विभाग की ओर से मंगलवार से एफएमडी टीकाकरण शुरु कर दिया गया है। मंगलवार को विभाग ने बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री व ढंगा पंचायत में टीकाकरण कार्य को प्रारंभ कर दिया। डा. सुमन कुमार ने बताया कि इस बीमारी से पशुओं को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। पशुओं में ये बीमारी होने से दूध के उत्पादन में भारी कमी आ जाती है। बैल में ये बीमारी होने पर कार्य क्षमता पर असर डालती है। डा. कुमार ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित होने पर पशुओं के मूंह, खुर एवं थन पर छाले पड़ जाते है। जिसमें कई प्रकार के विषाणु होते है। डा. कुमार ने बताया कि ये बीमारी पशुओं से मनुष्य में भी फैल सकता है। वहीं पशुपालक को जानकारी देते हुए डा. कुमार ने कहा कि बीमारी के दौरान पशुओं को तेज बुखार होता है, पशु जुगाली करना बंद कर देता है। भूख में कमी एवं मूंह से लार टपकना बीमारी का लक्षण होता है।इस दौरान चिकित्सक ने सभी मवेशी पालकों से मवेशी को कैंप में लाकर टीकाकरण कराने की अपील की। डा. सुमन ने बताया कि टीकाकरण अभियान 14 नवंबर से 28 नवंबर तक हर पंचायत में की जायेगी।