बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के पतौना ओपी क्षेत्र के कमलाबाड़ी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लक्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने गांव के हीरा सहनी के वाहन में जांच कर शराब बरामद किया है। पुलिस की काररवाई के दौरान भनक लगते ही गृहस्वामी मौके से फरार होने में सफल हो गया। शराब की बरामदगी एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में की गयी है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक कार व एक बाईक को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हीरा सहनी के कार से 750 एमएल की रॉयल स्टेग कंपनी की करीब तीन सौ अठारह बोतल शराब बरामद की है। पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में गृहस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस गृहस्वामी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, बिस्फी के अवर निरीक्षक इन्द्र यादव व सहायक अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस लगातार काररवाई कर रही है। लोगों को भी ऐसे कारोबार की सूचना स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए।