बेनीपट्टी (मधुबनी)। हरलाखी प्रखंड के स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरु कर दी गयी है। शनिवार की देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी मार्कण्डेय राय अधिकारियों के दल के साथ कई स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। बीडीओ ने सभी बच्चों से घर में शौचालय का प्रयोग करने के साथ अन्य लोगों से भी शौचालय का उपयोग करने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार राशि देती है। शौचालय के निर्माण के बाद जांच कर सभी लाभुकों के खातें में राशि दी जायेगी। बीडीओ ने कहा कि आप लोग शौचालय का निर्माण करायें, भुगतान कराना मेरा काम। बीडीओ ने शनिवार को हरलाखी प्रखंड के सोठगांव, सोनई, झिटकी, कौआहा बरही, गंगौर व नरहनियां में फिलहाल हर घर शौचालय का निर्माण कराना है। बीडीओ ने बताया कि सभी जगहों के लिए पदाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। जो अपने स्तर से लोगों को शौचालय के निर्माण के लिए जागरुक करेंगे। इस दौरान सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, बीईओ विजय चन्द्र भगत, बीएओ अभिनय प्रियदर्शी, बीसीओ हर्षबर्धन, सीडीपीओ कुमारी पूजा, पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, पीओ रेयाज अहमद, जेएसएस शत्रुध्न राम सहित प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित थे।   


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post