बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के समीप मांसाहारी उदय होटल के संचालक ने शुक्रवार की शाम रस्सी से झूलकर आत्महत्या कर ली है। होटल संचालक महेश साह (45) अपने होटल के छत से रस्सी लटका कर आत्महत्या कर ली। उधर देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मृतक के परिजनों ने खोजबीन की तो मृतक का शव होटल में लटका हुआ था। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर हरेराम साह, अनि रविन्द्र प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। मृतक के परिजनों ने आत्महत्या करने की बात कहीं है। एसएचओ श्री साह ने बताया कि मृतक के भाई दिनेश कुमार ने थाना में यूडी का मामला दर्ज कराया है। मृतक के भाई ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है क उसके भाई का होटल सही से नहीं चल रहा था, जिसके कारण काफी तनाव में थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।