बेनीपट्टी (मधुबनी)। पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बाद भी बेनीपट्टी मुख्यालय में जुआ का अड्डा भारी पैमाने पर संचालित हो रहा है। जहां कई सफेदपोश लोग युवाओं को जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे है। वहीं जुआ के प्रवृति के कारण युवा वर्ग भटक रहे है। मुख्यालय के संसारी चौक के पूर्वी भाग स्थिति आम के बगीचे में भारी पैमाने पर जुआ का अड्डा चल रहा है।जहां नेपाल से आकर कई जुआड़ी अपने खेल को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। वहीं नबकी पोखर के समीप, बरहा पथ एवं पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस जुआ खेलने वालों के लिए मनचाहा स्थल साबित हो रहा है। जहां जुआ के बीच चाय-नाश्ते की फरमाईस भी पुरी की जा रही है। युवाओं में जुआ की प्रवृति बढ़ने से क्षेत्र के लोग अपराध की आशंका से भी भयभीत हो रहे है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि जुआ खेलने वालें अधिकतर युवा रात में अपराध की घटना को भी अंजाम दे सकते है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के पूर्व एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बेनीपट्टी मुख्यालय में जुआ के अड्डे संचालित होने की गुप्त सूचना पर पुलिस अधिकारियों के साथ बेनीपट्टी के संसारी पोखरा के पूर्वी भाग अवस्थित बगीचे में छापेमारी कर कई जुआड़ियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में ताश की गड्डी व रुपये बरामद हुए थे।वहीं पुलिस ने उच्चैठ में भी छापेमारी कर जुआड़ियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों की माने तो मिथिलाचंल का पर्व कोजागरा की रात से बेनीपट्टी में अनवरत जुआ का अड्डा सजने लगता है।जो जानकारी के अनुसार होली तक विभिन्न जगहों पर चलायी जाती है। इस संबंध में पूछे जाने पर बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर हरेराम साह ने बताया कि पुलिस गैरकानूनी कार्यो पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। किसी भी सुरत में जुआ नहीं खेलने दिया जायेगा।पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ काररवाई कर रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post