बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष की कुर्सी पर विवाद उत्पन्न हो गया है। पार्टी की सांगठनिक चुनाव के बाद दो दावेदार के आने से पेंच फंस गया है। एक तरह पूर्व जिला परिषद् सदस्य राजेश यादव प्रखंड अध्यक्ष की कुर्सी पर दावा कर रहे है तो दूसरी ओर एक ओर पूर्व जिला परिषद् सदस्य कामेश्वर यादव भी दावा ठोंक दिया है। विडंबना है कि दोनों दावेदार अध्यक्ष के द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र मीडिया के सामने ला रहे है। जिससे प्रखंड अध्यक्ष को लेकर पशोपेश की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बता दें कि शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के सुरसरि चंद्रमुखी महिला कॉलेज में राजद के सांगठनिक चुनाव के लिए बैठक आहूत की गयी थी। उधर पर्यवेक्षक योगेन्द्र यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजद के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव को निर्वाचित किया गया है। उनसे एक पक्ष के द्वारा जबरन हस्ताक्षर कराया गया। जबकि कामेश्वर यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के बाहरी लोगों ने सांगठनिक चुनाव में हंगामा किया। इस मामले में पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बुलाने पर सारी तथ्यों से अवगत कराउंगा। उधर राजद के वरिष्ठ नेता पार्टी के इस प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए है। अब देखना होगा कि बेनीपट्टी के राजद प्रखंड अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन काबिज होता है। फिलहाल क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।