बेनीपट्टी(मधुबनी)। बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) के विशेष प्रयासों से 2154 नये मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है। सभी बीएलओ अपने बूथ पर इसी प्रकार कार्य करें तो जल्द ही सभी बालिग लोगों का नाम मतदाता सूची में आसानी से जुट जायेगा। शुक्रवार को प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में बीएलओ की बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा। एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ निर्वाचन कार्य को गंभीरता से  ले, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बालिग होने पर अवश्य लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। इसके लिए आवश्यक कागजात लेकर फार्म जमा करायें। एसडीएम ने कहा कि विशेष अभियान चलाये जाने से पूर्व 27,7606 थे, परंतु अब मतदाताओं की सूची में 27,9760 मतदाता हो गये है। एसडीएम ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में अशुद्धता के लिए मतदान सूची का अवलोकन कर हेडर पेज की त्रुटि, तृतीय लिंग की स्थिति एवं मृत मतदाताओं का नाम नियमानुसार विलोपित करने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने लिंगानुपात मामले में बेनीपट्टी विधानसभा की स्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या काफी कम है। बूथ संख्या-132, 145, 202 व 241 बूथ ऐसे है, जहां 800 से भी कम है। 54 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां 850 से कम है।एसडीएम ने सभी बीएलओ को युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ डा. अभय कुमार, ललित कुमार ठाकुर, अनिल कुमार झा, रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, विजय कुमार सहित बेनीपट्टी व कलुआही के बीएलओ मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post