बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के मधवापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम थाना से महज कुछ ही दूरी पर नेपाल से भारत के प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब ला रहे बाईक सवार को दबोच लिया। पुलिस ने अपाचे बाईक पर से 45 बोतल नेपाली शराब बरामद कर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मधवापुर के एसएचओ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दरभंगा जिले के कमतौल थाना के रमण कुमार शर्मा नेपाल से 375 एमएल की 45 बोतल नेपाली शराब बाईक पर रखकर मधवापुर सीमा में प्रवेश कर गया था। पुलिस को इसी दरम्यान गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्कर को बाईक समेत दबोच लिया। एसएचओ ने बताया कि बाईक को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सूत्रों की माने तो पर्व को लेकर इन दिनों सीमा पार से शराब की तस्करी के मामले में इजाफा हो गया है।