बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल गठन के 35 वर्षों के बाद भी बेनीपट्टी में बस पड़ाव की समस्या यथावत बनी हुई है। बस पड़ाव के नहीं होने से आज भी बसें व भारी वाहन सड़कों पर ही खड़ी की जा रही है। जिसके कारण आये दिन बेनीपट्टी में सड़क जाम की समस्या बन जाती है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बाहरी यात्रियों को गंतव्य बस को पकड़ने में भी समस्या होती है। फिलहाल चित्रा सिनेमा हॉल व थाना चौक के समीप भारी वाहनें लगायी जा रही है। जहां मुलभूत सुविधा तो दूर यात्रियों के खड़े होने की भी जगह नहीं है। बता दें कि बेनीपट्टी मुख्यालय में बस पड़ाव की पहल सर्वप्रथम पूर्व एसडीओ अबुल हसन ने की थी। संसारी चौक पर बस पड़ाव बनाने का प्रस्ताव कर फाईल को मधुबनी भेजा था। अबुल हसन के तबादले के बाद बस पड़ाव की फाईल धूल फांकती रही। उपरांत पूर्व एसडीओ राशिद कलीम अंसारी ने भी संसारी चौक का निरीक्षण कर अपने स्तर से सीओ के मार्फत फाईल जिला पदाधिकारी को सौंपी। बावजूद बेनीपट्टी में बस पड़ाव का सपना पुरा नहीं हो पाया। समय के साथ एक बार फिर बेनीपट्टी में बस पड़ाव के निर्माण की सुगबुगाहट शुरु हुई। आईएएस मिथिलेश मिश्रा ने पहले हुए प्रयासों से एक कदम आगे आते हुए संसारी चौक पर सरकारी भूमि की मापी कराकर मनरेगा योजना से मिट्टी भरवाई। यात्रियों के सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया। परंतु उक्त प्रयासों के बाद भी बस पड़ाव नहीं हो पाया। जबकि बस पड़ाव के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व तत्कालीन एसडीएम राजेश मीणा ने भी काफी प्रयास किया। स्थानीय लोगों की माने तो बस पड़ाव के लिए प्रस्तावित जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने दावा ठोंक दिया था। जिसके कारण उक्त समय में बस पड़ाव नहीं हो पाया। इधर विगत कुछ महीनों पूर्व एक बार फिर अंचल के द्वारा बस पड़ाव का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया है। जानकारी के अनुसार संसारी चौक पर ही बस पड़ाव बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके पदस्थापना से पूर्व ही बस पड़ाव का प्रस्ताव का फाईल जिला को भेजी गयी है। निर्देश मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई कर बस पड़ाव बनाया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post