बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय में शौचालय निर्माण के लिए शिलान्यास होने के बाद भी निर्माण नहीं हो पाया है।जबकि सरकार के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी स्वच्छता अभियान को मूर्तरुप देने की बात कर रहे है।ऐसे में मुख्य बाजार में शौचालय का निर्माण नहीं होने से अधिकारियों के प्रयास पर प्रश्नचिन्ह् लगता दिखाई दे रहा है।गौरतलब है कि गत तीन माह पूर्व बड़े ही तामझाम से प्रखंड प्रमुख सोनी देवी व विधायक भावना झा ने शौचालय निर्माण के लिए शिलान्यास किया था।परंतु शिलान्यास के उपरांत मजदूरों के द्वारा स्थानीय स्तर पर पुराने शौचालय का तोड़ने का भी काम किया गया।शौचालय का ईंट भी गायब हो गये, परंतु उक्त स्थल पर शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है।जिससे एक बार फिर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के प्रति रोष पनप रहा है।जानकारी दें कि गत बीस वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक के द्वारा सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया गया था।निर्माण के उपरांत उक्त शौचालय देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया।सड़क उंची होने के कारण सड़कों का सारा कचरा शौचालय में प्रवेश करने से शौचालय अपनी सार्थकता को भूल स्वयं गंदगी का प्रयाय बन गया।लोग शौचालय का प्रयोग करना तो दूर बगल से गुजरने में भी परहेज करने लगे।अनुमंडल मुख्यालय में एक अदद शौचालय नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।खासकर महिला यात्रियों के साथ तो सबसे अधिक समस्याएं होती है। लोग शौच जाने के लिए दर-दर भटकते रहते है।इस संबंध में बीडीओ डा. अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल बाढ़ राहत कार्यां को लेकर व्यस्त है।बाढ़ राहत कार्य के बाद शौचालय निर्माण की पहल की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post