बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाढ़ की त्रासदी में हुए क्षतिग्र्रस्त सड़कों को शीघ्र मरम्मत होगा। सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए क्षति हुए सभी सड़कों को पानी कम होते ही मरम्मति करा दिया जायेगा। रविवार को प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में आपदा को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहीं। एसडीएम ने कहा कि बाढ़ बड़ी त्रासदी है। इस वर्ष काफी तबाही हुई है। भारी पैमाने पर घर गिर गये है। प्रशासन हरसंभव पीड़ितों को मदद करेगी। बैठक में बर्री पंचायत के मुखिया आलम अंसारी ने बाढ़ के तेज बहाव में हुए क्षतिग्रस्तों सड़कों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चार जगहों पर सड़क पूर्णरुप से कटाव कर दिया है। कई जगहों पर मोईन निकल आया है। जहां अभी भी अथाह पानी है।ऐसे में प्रशासन के द्वारा तत्काल नाव की व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि लोग आवाजाही कर पायें। वहीं मुखिया ने पूरे पंचायत में फसल क्षति एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है।विस्थापित परिवारों के घर पानी के कारण गिरने की जानकारी दी। विशनपुर के मुखिया ने पॉलीथीन , मवेशी चारा एवं नाव की व्यवस्था करने की मांग की। मुखिया ने उसराही टोल में नाव की व्यवस्था करने की मांग की। वहीं बसैठ के मुखिया सुनिता चौधरी ने पंचायत में विस्थापित परिवार के अनुपात में पॉलीथीन सीट उपलब्ध नहीं कराने की बात कहते हुए पॉलीथीन सीट उपलब्ध कराने एवं जलजमाव की समस्या पर निदान करने की मांग की। संतोष कुमार चौधरी ने पंचायत में जलजमाव की बात रखते हुए तत्काल पानी निकासी एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराने की मांग की। बैठक में पाली के मुखिया ने बांध के ध्वस्त होने की बात करते हुए तत्काल क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति कराने की मांग की। बैठक में अन्य प्रतिनिधियों ने सामुहिक रुप से बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की जल्द मरम्मति कराने, निष्पक्षता से राहत वितरण कराने एवं विस्थापित हुए परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, प्रमुख सोनी देवी, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, मिलन देवी, लोजपा के जिला प्रवक्ता बचनू मंडल, प्रखंड अध्यक्ष काशी नाथ झा मंगल, सांसद प्रतिनिधि कृष्णेश्वर ठाकुर, अमरनाथ प्रसाद, मदन कर्ण, विजय चौधरी,  पंचायत समिति सदस्य आनन्द कुमार झा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, मिथिलेश मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post