बेनीपट्टी(मधुबनी)। सूबे के कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को बेनीपट्टी अनुमंडल में आये प्रलयकांरी बाढ़ का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने जायजा के क्रम में बाढ़ पीड़ितों के कैंप में जाकर पीड़ितों से बात की। पीड़ितों के लिए पक रहे भोजन की क्वालिटी का जायजा लिया।मंत्री ने इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन से बाढ़ राहत एवं पीड़ितों को दी जाने वाली राहत के संबंध में जानकारी लेकर सोईली पुल पर गत पांच दिनों से कैंप कर रहे बाढ़ पीड़ितों से बात कर भोजन व दवा के संबंध में पूछताछ की।उपरांत प्रभारी मंत्री ने अग्रोपट्टी में हुए सड़क कटाव का निरीक्षण कर निर्माण कंपनी को तत्काल पानी खत्म होने पर सड़क का निर्माण करा देने का निर्देश दिया।बेनीपट्टी के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने पूरे प्रशासनिक अमला के साथ मधवापुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर बाढ़ पीड़ित बच्चों के साथ  बात कर राहत कार्यों के संबंध में जानकारी ली।प्रभारी मंत्री ने बताया कि आरडब्लूडी व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी है।बैठक में सब अधिकारियों को जल्द ही संपर्क पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है।पानी खत्म होने के बाद किसानों के फसल क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जायेगा।जिन पीड़ितों का घर बाढ़ में गिर गया होगा, वैसे पीड़ितों को आवास का लाभ दिया जायेगा। इस दौरान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, वरीय उपसमाहर्ता श्रृषिकेश शर्मा, एएसपी अजय कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र यादव, रंधीर ठाकुर, विजय झा सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post