बेनीपट्टी(मधुबनी)।घर में पढ़ने के लिए कहने पर घर से फरार नाबालिग को एसडीपीओ ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग को बहन ने पढ़ने के लिए डांटा तो नाबालिग घर से फरार हो गया।उधर घर से अचानक बच्चें के नहीं होने पर परेशान परिजन घंटो तक मधुबनी व दरभंगा के कई जगहों पर खोजते रहे। परंतु बच्चा किसी तरह एसडीपीओ के सरकारी आवास पर जा पहुंचा। जानकारी होते ही एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने उक्त बच्चें से पूछताछ कर भोजन कराकर समझाया। उपरांत कार्यालय ले जाकर परिजन को सूचना देकर बच्चा को उसके पिता के हवाले कर दिया। बरहा गांव के रामखेलाबन पासवान का पुत्र विवेक कुमार पासवान (12) शनिवार की सुबह करीब पांच बजे घर से फरार हो गया। फरार होने के बाद सीधे एसडीपीओ के आवास पर पहुंच कर काम की मांग की। एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि बच्चें को समझा दिया गया है। बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं। परिजन को भी प्यार से पढ़ने के लिए कहने का निर्देश दिया गया है। उधर बच्चें को सही सलामत पाये जाने पर परिजन एसडीपीओ के कार्यशैली की जमकर बखान कर रहे थे। परिजन ने बताया कि सुबह से ही बच्चें की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा था। दोपहर में जब दरभंगा स्टेशन पर था, तो एसडीपीओ कार्यालयसे बच्चा के संबंध में जानकारी दी गयी ।तब जाकर राहत की सांस ली।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post