हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी के उमगांव स्थित पीएचसी में मंगलवार दिन के सुबह करीब 11 बजे एक प्रसूता की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ कर दिया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। मृतका की पहचान उमगांव के ही विजय महतो की पत्नी निभा देवी (25) के रूप में की गई है। इस दौरान परिजनों ने पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के आवास को घेरकर आवास का के ग्रिल को भी तोड़ने का प्रयास किया। ऐंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसी तरह प्रभारी ने आवास में छुपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों ने बताया कि पीएचसी प्रभारी को प्रसूता के अत्यधिक रक्त स्त्राव की जानकारी देने के बाद भी कोई चिकित्सक प्रसव कक्ष में देखने नहीं आया जिससे प्रसूता की मौत प्रसव कक्ष में ही हो गई हालांकि मौके पर प्राप्त सूचना तक नवजात शिशु जीवित था।शिशु को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post