बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसून के कहर से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के कारण जहां कई जगहों पर जलजमाव हो गया है।वहीं कई जगहों पर पेड़ व बिजली पोल गिर गये है।प्रखंड के देपुरा गांव के नया टोल में बिजली ट्रांसफर्मर तेज तूफान के कारण खेत में गिर गया है।जिससे उक्त टोले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि तेज तूफान के साथ भारी बारिश के कारण आज सुबह बिजली ट्रांसफरमर पोल सहित खेत में गिर गया।पोल के गिरने के बाद विभाग को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति को बंद कराया गया।ट्रांसफरमर के गिरने के कारण अगल-बगल के कई बिजली पोल झूक गये है।बिजली जेई मनोज कुमार ने बताया कि पानी कम होने पर उक्त पोल को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरु की जायेगी।वहीं लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के कारण अधिकांश तालाब व नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है।ग्रामीण इलाकों में जलजमाव के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है।जानकारी के अनुसार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया है।बारिश के कारण आम लोगों के जीवन प्रभावित होता दिख रहा है।फिलहाल भारी बारिश के कारण कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments