बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद् सदस्य सह लोक कार्य समिति के अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने परिवार विकास मेला पखवाड़ा अभियान की उद्घाटन फीता काटकर की।उद्घाटन के मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार विकास मेला बेहतरीन पहल है।जनसंख्या में बढ़ोतरी होने के कारण कई प्रकार की समस्याऐं देखने को मिलती है।हम दो हमारे दो के नीति पर चलना चाहिए।वहीं श्रीमति कुमारी ने कहा कि अधिक बच्चा होने से महिला के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर होता है।ऐसी महिलाएं अधिकांश बीमार होती है।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत पुरुषों में नसबंदी को लेकर विशेष जागरुकता अभियान की जायेगी।लोगों को स्वेच्छा से नसबंदी की जायेगी।इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की गयी है।वहीं डा.सिंह ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, एलएस, एएनएम को अपने-अपने स्तर से उक्त पखवाड़ा के संबंध में जागरुक करने का निर्देश दिया गया है।इस अभियान के तहत कॉपर टी, कंडोम का वितरण किया जायेगा।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिलास्तर से प्रखंड के परसौना व बनकट्टा पंचायत में जागरुकता करने का काम किया जायेगा।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उक्त अभियान 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जायेगा।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments