बेनीपट्टी (मधुबनी)। आपदा के प्रति जागरुकता एवं प्रशिक्षित होने से आपदा से होने वाले क्षति को कम किया जा सकता है।आपदा के समय किसी को भी भयभीत नहीं होना चाहिए, बल्कि आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने का प्रयास करना चाहिए।प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी अंचलाधिकारी सह बीडीओ डा. अभय कुमार ने कहा।प्रभारी सीओ ने कहा कि किसी भी आपदा से होने वाली क्षति को जागरुकता एवं प्रशिक्षण से ही कम किया जा सकता है।इसके लिए सभी लोगों को आपदा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा।एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद चौरसिया ने बच्चों को बाढ़, अगलगी, भूकंप व सर्पदंश से बचाव के संबंध में जानकारी दी।एसआई चौरसिया ने बच्चां को बताया कि सर्पदंश होने पर किसी झाड़-फूंक करने वाले लोगों के पास नहीं जाये, सर्पदंश होते ही सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराये,ताकि समय पर इलाज हो सके।वहीं बाढ़ के समय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक पानी का जमाव हो जाने पर किसी उंची जगहों पर शरण लेने, मत्र-मुत्र वैसे जगहों पर नहीं त्याग करने, हमेशा टार्च लेकर रहने की जानकारी दी।वहीं आग लगने पर यथाशीघ्र प्रशासन को सूचित कर आग पर काबू पाने का प्रयास करना चाहिए।घर में आग से बचाव के साधन रखना चाहिए।प्रथम उपचार के साधन की व्यवस्था होने पर काम आ सकती है।इससे पूर्व एसडीआरएफ के द्वारा आपदा के बचाव से संबंधित मॉक ड्रील कराया गया।मौके पर एसडीआरएफ के कॉस्टेबल गौतम कुमार, कामेश पासवान, दीपक कुमार, दिलीप कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।