बेनीपट्टी(मधुबनी)। कांग्रेस विधायक भावना झा के साथ विवादों का चोली-दामन का साथ छूटता नजर नहीं आ रहा है।बेनीपट्टी के श्यामलाल साह के पुत्री की शादी की पंडाल कांग्रेस कार्यालय में लगा होने से कथित तौर बिफरी कांग्रेस विधायक भावना झा ने बारातियों के समक्ष लड़की पक्ष के लोगों को फटकार लगाते हुए तत्काल परिसर को खाली कराने की बात कहीं।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक ने आते ही बड़े ताव में गुस्से का इजहार करते हुए पास में रखे पकवान को फेंक दिया।इस दौरान विधायक ने कई नाश्ते के पैकेट को भी नुकसान पहुंचा दिया।लड़की के परिजनों ने बताया कि पार्टी कार्यालय परिसर को तय रकम देकर बुक कराया गया था।वहीं लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी पार्टी कार्यालय में अन्य सामाजिक कार्य किए गये है।वहीं परिसर को बुक कराने पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने पूरी तरह नकारते हुए कहा कि परिसर में विवाह पंडाल लगे होने की जानकारी उनको नहीं थी।उधर विवाह के अगले दिन विधायक के कथित हो-हल्ला से नाराज स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।हंगामा कर रहे त्रिलोक कुमार झा, दिलीप कुमार साह, ललन साह सहित कई लोगों ने बताया कि विधायक ने पूरे समाज को निचा दिखाने का कार्य किया है।खुद बेटी होने के बावजूद किसी दूसरे के बेटी की शादी में इस तरह का कृत्य असहनीय है।हंगामा बढ़ते देख अन्य लोगों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर किसी तरह मामले का रफा-दफा किया।परंतु विधायक के इस कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।इस संबंध में विधायक भावना झा ने बताया कि विपक्षी दल के इशारे पर ये आरोप लगाने का कार्य किया जा रहा है।किसी लड़की की शादी में इस तरह का बर्ताव करने की बात सोची भी नहीं जा सकती है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post