बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया जायेगा, एक भी गांव मुख्य सड़क से वंचित नहीं रहेगा।उनकी प्राथमिकता में सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का है।विधायक भावना झा ने मंगलवार की शाम कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही।श्रीमति झा ने कहा कि उनके स्तर से पथ निर्माण, कब्रिस्तान की घेराबंदी, पुल निर्माण, चापाकल की सुविधा देने के साथ कई अन्य जनहित के कार्य किये जा रहे है।विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से जल्द ही बेनीपट्टी-अकौर पथ नम्बर-420 , धकजरी-चतरा पथ, नागदह से कपसिया, एन एच-105 से ढंगा, बेनीपट्टी से बरहा, कचरी चौक से नवकरही मध्य विद्यालय, सरिसब से अकौर पथ, स्टेट हाईवे-52 से कचहरी होते हुए सुरेंद्र झा के घर तक, विद्यापति चौक बेनीपट्टी से भूलन महतो के घर होते हुए एसएच-52 मुख्य पथ तक, बनकट्टा से मलहामोर, इंदिरा चौक से कटैया तक पथ का निर्माण कराया जायेगा।विधायक ने बताया कि गुलरिया टोल से एसएच-52 सड़क में कार्य चालू है।वहीं रानीपुर मतरहरी बांध का डीपीआर जा चुका है।विधायक ने बताया कि दूसरे देश के सहयोग से कुल 22 विभिन्न पथों का भी निर्माण कराया जायेगा।कचरी चौक एवं दामोदरपुर गांव के मुख्य पथ के पुल निर्माण के लिए प्रयासरत है।कचरी चौक स्थित पुल निर्माण के लिए टेंडर किया जा रहा है।वहीं दामोदरपुर के पुल के लिए चेक लिस्ट जमा कर दी गयी है।विधायक ने बताया कि उनके ऐच्छिक कोष से बसैठ, बेहटा हरिजन टोल, परजुआर के दहिला कुट्टी के समीप, जरैल गांव में सामूदायिक भवन के लिए अनुसंशा की गयी है।वहीं सिरवारा में शेड निर्माण, चतरा में रंग मंच निर्माण के लिए पहल की जा रही है।बसैठ चौक, बेनीपट्टी के लोहिया चौक, इंदिरा चौक, मधवापट्टी चौक, अरेर हाट सहित एक अन्य जगह पर सोलर लाईट लगाने का काम किया जायेगा।कब्रिस्तान की घेराबंदी के संबंध में श्रीमति झा ने बताया कि नजरा, सोन्हौली, मेघवन, मकिया, विशनपुर, मधवापट्टी, गंगूली, मुरैठ, रजवन, एरुआ, करही, सरिसब, एकतारा में कब्रिस्तान की घेराबंदी स्वीकृति है।इसकी मापी करायी जा चुकी है।मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, बैधनाथ झा, नलिनी रंजन उर्फ रुपम सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post