बेनीपट्टी(मधुबनी)। राइजिंग स्टार के उपविजेता रही मैथिली ठाकुर के बेनीपट्टी पहुंचते ही एमएसयू के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वरनाथ झा विकास के नेतृत्व में एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने मधुबनी से ही मैथिली का स्वागत करते हुए बेनीपट्टी के उड़ेन स्थित मैथिली ठाकुर के मूल घर तक आये। मैथिली के उड़ेन पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ गगनभेदी नारों से मैथिली का स्वागत किया।गांव के हर कोई के आखों में एक विशेष चमक देखी जा रही थी। कोई फूल, कोई माला तो कोई गुलदस्ता भेंट कर रहा था। वहीं सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण मैथिली के सिर पर पुष्प की बारिश करने लगे।मैथिली ठाकुर ने बताया कि गांव के लोगों का स्वागत देखकर वे अभीभूत हो गयी है।सुश्री ठाकुर ने सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केवल मिथिलांचल ही नही बल्कि बिहार समेत पूरे देश के लोगों ने जो हमें प्यार और स्नेह दिया है, हम उसे कभी नही भूल पायेंगे।उन्होंने मिथिलाचंल की सभी मैथिली को प्रेरित करते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रतिनिधित्व करने की बात कहते हुए कहा कि आप चाहे जिस क्षेत्र में विशेष अभिरुची रखते हों, मंजीले पाने के लिये आगे आना होगा। साथ ही मैथिली ने सभी अभिभावकों से भी आग्रह किया कि अपने बच्चें में छूपे प्रतिभा की पहचान कर उसे आगे बढ़ने को प्रेरित करें। यह पूछे जाने पर कि आप राइजिंग स्टार बनने के दहलीज पर पहुंचकर महज एक कदम से चूक गये। उसने कहा कि मुझे कोई अफसोश नही है। मैने तो इतनी कल्पना भी नही की थी। उतने बड़े मंच पर अंतिम दो में पहुंचना भी अपने आप में मायने रखता है। मैथिली कलर्स चैनल को बधाई देते हुए कहा कि चैनल के बदौलत ही उन्हें विशेष जगह मिली।मौके पर मैथिली के पिता व संगीतगुरु रमेश ठाकुर, एमएसयू के मुरारी झा, विकिस कृष्णा, त्रिलोक झा, अविनाश झा, रंधीर झा, गौरव ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post