BNN News

बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल प्रक्षेत्र में एक बार फिर हत्याओं का दौर शुरु हो चुका है।गत पांच दिनों के अंदर तीन युवकों की हत्या अलग-अलग थाना क्षेत्र में हो चुकी है।परंतु एक भी हत्याकांड का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है।हैरत है कि पुलिस हत्याकांड के संलिप्त आरोपियों को पकड़ना तो दूर अभी तक हत्या के कारणों तक का पता नहीं कर सकी है।गत 13 अप्रैल को जहां अपराधियों ने पतौना ओपी क्षेत्र के बरदाहा गांव के पुनिल कुमार साह की निर्ममता से गला काटकर हत्या कर दी, वहीं 14 अप्रैल को अपराधियों ने एक बार फिर गला काट स्टाईल में बेतौना के मलहामोर स्थित बांध पर सीतामढ़ी जिले के सम्हौली गांव के शिवनाथ कुमार सिंह की हत्या कर दी।इन हत्याकांडों की पुलिस जांच ही कर रही थी कि अरेर के नवटोली गांव के नौवीं की छात्र राकेश कुमार साह की हत्या गला दबाकर कर दी।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अपराधियों ने बेनीपट्टी के ब्लॉक रोड में दो अलग-अलग घटना को अंजाम दे चुके है।गत पांच वर्ष पूर्व की बात करें तो ब्लॉक के ही पांच वर्षीया सिबरन की हत्या अपराधियों ने कर दी थी।अपराधियों ने बच्ची की हत्या से पूर्व एक हाथ, एक पैर व एक आंख निकाल ली थी।पुलिस ने जांच के क्रम में घटना में शामिल मृतका का फुफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।परंतु सूत्रों की माने तो उक्त कांड में अन्य अपराधियों का भी हाथ था।परंतु पुलिस उक्त मामले का भी एक की गिरफ्तारी के बाद ठंढे बस्ते में डाल दिया।वहीं दो वर्ष पूर्व एक प्रेम-प्रसंग के मामले में ब्लॉक के ही कपिलेश्वर मुखिया की हत्या कर ब्लॉक परिसर के मनरेगा भवन में शव को रख दिया था।घटना के कई दिन के बाद शव से उठे बदबू के कारण लोगों को जानकारी मिल सकी।उक्त कांड में लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में संलिप्त लड़की के पिता ने दो अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया था।परंतु पुलिस घटना के दो वर्षो के बाद भी उक्त स्थानीय अपराधी को दबोचने में नाकाम रही है।स्थानीय लोगों की माने तो जब तक पुलिस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजेगी, तब तक ऐसे ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जायेगा।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पुलिस सभी मामलो की जांच कर रही है।हर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post