बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली के मद्देनजर शराब टपाने वालों के खिलाफ सीमावर्ती थानों की पुलिस व एसएसबी की कड़ी चौकसी के कारण होली के दिन मधवापुर व साहरघाट थाना की अलग-अलग कार्रवाई में 362 शराब की बोतल के साथ कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए।पुलिस ने सभी कारोबारी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मधवापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुरी गांव के 30 बोतल शराब के साथ सीतामढ़ी जिले के चोरौत गांव के रामवरण सदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं साहरघाट पुलिस ने शनिवार की रात जिला टोल साहर व राजदेवी स्थान में छापेमारी कर कुल 330 बोतल बरामद करने में सफलता हासिल की।साहरघाट पुलिस ने अखरहरघाट एसएसबी के सहयोग से राजदेवी स्थान से 180 बोतल के साथ बासोपट्टी के मानपट्टी गांव के प्रदीप यादव को धर-दबोचा,वहीं जिला टोल में छापेमारी कर 150 बोतल के साथ स्थानीय कारोबारी जुगत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उधर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शनिवार की रात ही दो युवकों को भी शराब की दो बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया।खिरोदनी टोल से बसबरिया के चंदर यादव व स्थानीय संजू कुमार को गिरफ्तार किया गया।एसएचओ ने बताया कि सभी कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर डोरजे रंगडोल, बीडीओ शिवशंकर राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।