बेनीपट्टी(मधुबनी)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है, प्रखंड प्रशासन हर लाभुकों की समस्या से अवगत है, कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को लिखा जा चुका है।जल्द ही लाभुकों के खातों में पेंशन मद की राशि भेजी जायेगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार बुद्धवार को प्रखंड के मनपौर पंचायत के दुर्गौली स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कहा।डा. कुमार ने कहा कि बिहार सरकार स्वच्छता अभियान के तहत हर लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण कराने के लिए राशि दे रही है।शौचालय का निर्माण कराये लाभुकों को ही किसी प्रकार की सरकारी लाभ दिया जायेगा।वैसे लाभुकों को ही खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड, पेंशन योजना के तहत राशि, आवास योजना सहित अन्य लाभ दिया जायेगा।वहीं मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों का वृद्धावस्था पेंशन की सूची में नाम नहीं है,उनलोगों के घर-घर से आवेदन जमा लेने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।प्रखंड व पंचायत भवन पर नहीं आना है।सभी लोग आवेदन पूर्ण कर कमेटी के सदस्य के पास जमा कर दें।जांच कर स्वीकृति करा दी जायेगी।उधर चौपाल में इंदिरा आवास सहायक विकास कुमार के द्वारा पंचायत में चयनित करीब तीन दर्जन लाभुकों का नाम प्रकाशित किया गया।वहीं सहायक ने किसी लाभुक के नाम पर आपति होने पर आपति दर्ज कराने को कहा।चौपाल में पंचायत समिति सदस्य अनिल झा, समाजसेवी रामसागर यादव, वार्ड सदस्य अभेष कुमार, विंदे पासवान, शंकर यादव, रामदेव पासवान, सोमन मुखिया, जयजय राम दास सहित कई लोग उपस्थित थे।