मधुबनी। गत आठ फरवरी को जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के बेलवा टोला में नकाबपोश अपराधियों की गोली से मारे गये दर्जी मो.आलम के हत्या के मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त घटना का मुख्य आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के पटवारा चौक से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार अपराधी शत्रुध्न यादव ने कई राज खोले है।एसपी ने बताया कि आरोपी जिले के कई थाना क्षेत्रों में हुई आपराधिक मामलो में अपनी संलिप्तता कबूल की है।वहीं जिले के अलावे मुजफ्फरपुर, दरभंगा व बेतिया में भी पंप लूट कांड का आरोपी है।जिसकी जांच की जा रही है।इन जिलों के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।एसपी ने बताया कि ये लोग शातिर अपराधी है,जो मोबाईल का उपयोग बहुत कम करते है,जिस कारण पुलिस को इनके ठिकाने के बारे में पता नहीं लग रही थी।गुप्त सूचना मिली की आरोपी शत्रुध्न यादव राजनगर के पटवारा चौक पर अपने अपराधी साथियों के साथ बैठक करने वाले है।जिसके आधार पर रहिका एसएचओ रुपक रंजन सिंह, पंडौल व राजनगर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की तो शत्रुध्न यादव अपने बाईक से भागने लगा।इसी क्रम में अपराधी गिर गया।उसके साथ एक बैग गिरा,जिससे पुलिस ने बरामद कर बैग से एक कारबाईन व सात गोली बरामद किया।जबकि अपराधी रंजीत महतो, रोहित यादव एवं बेनीपट्टी के बाला मिश्रा भागने में सफल हो गया।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। संवाददाताओं के द्वारा पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि दर्जी मो.आलम की हत्या अपराधी करने नहीं आये थे,बल्कि पूर्व जिला पार्षद पुरुषोतम झा सतन की हत्या करने के लिए जयनगर पहुंचे थे।गोलीबारी के क्रम में सतन के गिरने से मो.आलम की हत्या हो गयी। एसपी ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद श्री झा व आरोपी शत्रुध्न यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।जिसकी स्थानीय पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।उधर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े अपराधी गिरोह के लिए काम करता है।पुलिस उक्त गिरोह का भी उद्भेदन जल्द करेगी।एसपी ने बताया शत्रुध्न यादव जिले कई कांडो में संलिप्तता कबूल की है।बेनीपट्टी में हुए पेट्रोल पंप लूट कांड-195/16, लदनियां थाना कांड संख्या-163/15, कलुआही कांड संख्या-46/16, राजनगर थाना कांड संख्या-18/17, पंडौल थाना कांड संख्या-06/17, नगर थाना कांड संख्या-49/17,  देवधा थाना कांड संख्या-05/17, खजौली थाना कांड संख्या-16/16 व मधेपुर थाना कांड संख्या-10/16 में संलिप्तता कबूल की है।अन्य जिले के पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।गौरतलब है कि जयनगर के दर्जी मो.आलम की हत्या के बाद एसपी ने उक्त हत्याकांड का उद्भेदन करने के लिए सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार के संयुक्त में एक एसआईटी का गठन किया था।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post