बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के उच्चैठ-मधवापुर पथ के मंदिर के मुख्य गेट के समीप मंगलवार की सुबह दो बाईक के आपस में टक्कर होने से बाईक सवार चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये है।जिसका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा.एसएन झा ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।चिकित्सक के अनुसार कई जख्मियों की स्थिति खराब थी।मिली जानकारी के अनुसार बाईक दुर्घटना में बेनीपट्टी के मुकेश साफी व गोविंद साफी मैट्रिक के परीक्षार्थी है।परीक्षा में सफलता को लेकर उच्चैठ स्थित देवी मंदिर में मत्था टेकने जा रहा था।उधर विपरित दिशा से आ रही एक ओर बाईक की चपेट में आ गया।दुर्घटना उच्चैठ के महादलित टोला के समीप हुई है।दूसरे बाईक पर कटैया अंधरी गांव के कैलाश कुमार व राकेश कुमार सवार थे।उधर दुर्घटना की जानकारी होते ही बेनीपट्टी एसएचओ के निर्देश पर अनि बीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर बाईक को जब्त कर थाना पर ले आये।पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा पीएचसी पहुंच कर घायलों के संबंध में चिकित्सक से पूछताछ की।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि दोनों बाईक को थाना के द्वारा जब्त कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।