बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बुद्धवार को अंचल के डूमरा गांव के अग्निपीड़ितों को राहत राशि का चेक दिया।सीओ ने डूमरा गांव के रामफल पासवान, आशीष पासवान, गुलटन पासवान, धनेश्वर पासवान व महेंद्र पासवान को प्रति पीड़ित अनठानवे सौ रुपये का चेक प्रदान किये।सीओ ने बताया कि सभी पीड़ितों को तत्काल अनाज दिया गया था।उधर पीड़ितों ने राहत राशि मिलने पर खुशी प्रकट की।गौरतलब है कि गत पांच दिन पूर्व डूमरा के बाबा टोल में आग लगने से पांच लोगों को घर जल गया था।लाखों की क्षति हुई थी।मौके पर पंचायत समिति सदस्य त्रिभुवन चौधरी सहित कई उपस्थित थे।