मधवापुर (मधुबनी)।मधवापुर में सड़क का उद्घाटन करने गये भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को बैरंग वापस लौटना पड़ा।स्थानीय लोग पथ की घटिया निर्माण को लेकर आक्रोशित होकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।जिसकी जानकारी मिलने के बाद सांसद श्री यादव ने सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम को टालकर वापस हो गये।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आक्रोशित लोगों ने सांसद को काला झंडा भी दिखाया है।हालांकि सांसद उद्घाटन स्थल तक नहीं पहुंचे थे।विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद ही सांसद बैरंग लौट गये थे।विरोध प्रकट कर रहे जिला परिषद् सदस्य कुमारी देवी सहित कई लोगों ने बताया कि सांसद कोष से निर्मित पथ में संबेदक के द्वारा जमकर लूट-खसौट की गयी है।पथ के बगल में खरंजा का प्रावधान होने के बाद भी खरंजा नहीं बनाया गया है।वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पथ पर बालू का ढेर लगा देने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया है। बादल गुप्ता, मुरली मनोहर, तेजनारायण, कैलाश साह ने बताया की सांसद कोष से पेठियागाछी से बीरित तक निर्मित सड़क में भी खरंजा नहीं देने के कारण सड़क निर्माण के डेढ़ वर्ष में ही टूटने लगा है।सांसद के द्वारा गांधी स्मारक निर्माण का आश्वासन देने के बाद भी निर्माण नहीं कराया गया।गौरतलब है कि भाजपा सांसद श्री यादव सोमवार को हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के मधवापुर के गांधी चौक से विजय इलेक्ट्रीक तक करीब 215 मीटर की दूरी में 13 लाख से अधिक की राशि से निर्मित पथ का उद्घाटन करने के लिए सांसद गये हुए थे।जिसकी जानकारी पूर्व से होने पर लोगों ने विरोध प्रकट किया।