बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंबेडकर-कर्पूरी सामाजिक संस्थान ने 12 सूत्री मांगो को लेकर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया।धरना को संबोधित करते हुए संस्थान के जिलाध्यक्ष रामवरण राम ने कहा कि सरकार महादलित व शोषितों के साथ भेदभाव करती है।दखल-दिहानी व बासगीत पर्चा देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है।सरकारी पदाधिकारी जल्द ही बेनीपट्टी के महादलितों को पर्चा की भूमि पर कब्जा नहीं दिलाये तो आन्दोलन को तेज किया जायेगा।संस्थान प्रत्येक भूमिहीन महादलित, दलित व कमजोर वर्ग के लोगों को 5-5 डिसमिल भूमि देने, भूदानी, बासगीत पर्चा, वन्दोबस्ती एवं अन्य वेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को एक-एक एकड़ भूमि दिलाने, प्रखंड मुख्यालय में डा.भीम राव अंबेडकर भवन , कन्या विवाह योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना का यथाशीघ्र भुगतान कराने सहित 12 सूत्री मांगो के समर्थन में आहूत धरना दिया।वक्ताओं ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अंग्रेजो से वादा कराया था कि, गांधी-नेहरु की मौजूदगी में 55 करोड़ हेक्टेयर परती जमीन को कमजोर वर्ग के लोगों को दी जायेगी।धरना को विजय यादव,मो.हादी असांरी, राजेंद्र साफी, शत्रुध्न पासवान, विमल पासवान, गंगाशरन कामत सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।