बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिक्रमन मुक्त भूमि को कांटेदार तार से घेराबंदी कराया जायेगा।सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संघ भवन के सभागार में पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह के अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।वहीं बैठक के दौरान सदस्य बैधनाथ झा ने पीएचसी में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय का निर्माण कराने पर बल दिया,जिसे अन्य सदस्यों ने समर्थन देकर उक्त मांग को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।बैठक में पीएचसी के लिए कॉरटेज, कागज, कपड़ा धुलाई, अनुबंधित चिकित्सक के वेतन, एएनएम ,जेनरेटर का ईंधन व अस्पताल की साफ-सफाई के खर्च के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव को पारित किया गया।पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सीएस के निर्देशानुसार रोगी कल्याण समिति की बैठक की तिथि को तय कर दिया गया है।जिसमें अगला बैठक 10 अप्रैल, 7 अगस्त एवम् 04 दिसंबर को होगी।वहीं श्री सिंह ने बताया कि बैठक से पूर्व लिए गये प्रस्ताव की समीक्षा कर सभी प्रस्ताव पर कार्य संतोषजनक पाया गया।बैठक में बैधनाथ झा, मो. महफुजूर रहमान, राजेश रंजन ,इंद्रदेव प्रसाद कंठ सहित कई लोग उपस्थित थे।