बेनीपट्टी(मधुबनी)। आज कल प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है।हरे वृक्ष की अंधाधूध कटाई के कारण ऑक्सीजन की कमी हो रही है,ओर वायुमंडल में कार्बन डाईआक्साईड की मात्रा अधिक होती जा रही है।जो इंसान के साथ सृष्टि के लिए खतरनाक है।सृष्टि को बचा कर रखना सबका दायित्व है,इसलिए हर मानव को अपने जीवन कम से कम से एक पेंड़ अवश्य रुप से लगाना चाहिए।प्रभारी एसडीपीओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने रविवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा।जिला परिषद् सदस्य खुश्बू कुमारी ने कहा कि वृक्ष लगाने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है।लोग फलदार पेड़ भी लगाते है,जिससे लोगों को शुद्ध हवा के साथ फल भी खाने को मिलता है।पार्षद श्रीमति कुमारी ने हरे वृक्ष लगाने के कई लाभ के संबंध में बताते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है।हरे वृक्ष से सभी प्रकार के लाभ होते है।वहीं एसएचओ हरे राम साह ने वृक्ष की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने में हरे वृक्ष बहुत ही सहायक सिद्ध होता है।सभी लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए।वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य संघ के महासचिव शंकरनाथ पाठक, कमल कुमार झा, मो.हासिम, राजकुमार झा, देवनाथ साह सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।