बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यालय के एसएस ज्ञान भारती स्कूल के छात्राओं ने शराबबंदी थीम पर पेंटिग कला का प्रदर्शन किया।छात्राओं ने शराबबंदी से लाभ व शराब से होने वाले नुकसान के संबंधित पेंटिग बनाकर पुलिस अधिकारी को सौंप दिया।पेंटिग कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रभारी एसडीपीओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि ये बिहार के लिए अच्छा संकेत है कि आज सभी लोग शराबबंदी कानून के लागू होने से खुश है।लोग अब शराब से नफरत करना शुरु कर दिया है।श्री मिश्रा ने कहा कि शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद पूरे सूबे की तस्वीर बदल गयी है।लोग अब बचत करना सीख गये है।कल लोग शराब के कारण आपसी कटुता व हिंसक हो रहे थे।आज शराबबंदी के कारण माहौल ही बदल गया है।एसएचओ हरे राम साह ने कहा कि शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद उसे फलीभूत करने की जिम्मेदारी सबका है।सभी लोग शराब से उब चुके थे।जिसका परिणाम था कि मानव श्रृंखला में लोग बड़े ही उत्साह से शामिल होकर शराबबंदी पर सरकार को समर्थन दिया।स्कूल के प्राचार्य रीता झा ने शराबबंदी कानून के बाद परिवार व समाज के बदलते स्वरुप की चर्चा करते हुए कहा कि कल जहां शाम होने के बाद घर से सभ्य लोग निकल नहीं पाते थे,वहीं शराबबंदी लागू होने के बाद अब लोग रात में भी घर से बाहर निकल रहे है।मौके पर स्कूल के निदेशक अमरेश मिश्र, साधना मिश्र, एचबी झा, कमलेश मिश्रा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।