बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के शाहपुर के उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान एवं अपात्र कार्डधारियों पर कार्रवाई संबंधी कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में अपात्र कार्डधारियों से अपना पक्ष रखने को कहा गया।कैंप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार ने कहा कि जो लोग कार्ड रखने की श्रेणी में नहीं आते है,वैसे लोगों को अपने स्वेच्छा से कार्ड वापस कर देना चाहिए।ताकि समाज के अन्य लोग भी गरीबों के हक के लिए अपना कार्ड वापस कर सूची से नाम हटवाने में आगे आयेंगे।गरीबों के नाम से दी जाने वाली खाद्य सुरक्षा का अनाज कुछ अपात्र लोग भी ले रहे है।जो पूर्णरुप से गलत है।ऐसे लोगों की सूची प्रखंड प्रशासन के पास उपलब्ध हो गयी है।ऐसे लोग या तो स्वयं सामने आकर कहें कि वो खाद्यान्न लेने के पात्र नहीं है, अथवा प्रशासन की कार्रवाई का सामना करें।वहीं बीडीओ ने कहा कि हर पंचायत में प्रखंड प्रशासन स्वच्छता अभियान के लिए भी कैंप लगा रही है।लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक होना होगा।ताकि लोग गंभीर बीमारियों से बच सके।जब तक समाज में लोग जागरुक नहीं होंगे,तब तक कोई भी योजना फलीभूत नहीं हो सकती है।बीडीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया।कहा शौचालय निर्माण के बाद सरकार अनुदान भी देती है।शौचालय का निर्माण कराकर लाभुक प्रखंड कार्यालय में सीधे आवेदन जमा करें,जांच कर लाभुक के खाते में अनुदान की राशि भेज दी जायेगी।एमओ ने बताया कि शाहपुर पंचायत में करीब 124 अपात्र लोगों को चिन्ह्ति कर नोटिस जारी की गयी थी।कैंप के माध्यम से उन लाभुकों को अपने पात्रता के संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा गया था।पक्ष नहीं रखने वालें कार्डधारियों को खाद्यान्न की सूची से बाहर करने की प्रक्रिया शुरु की जायेगी।कैंप में कुछ लोगों ने सूची में नाम होने के बाद भी खाद्यान्न व कार्ड नहीं होने की शिकायत की।जिस पर बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं।कैंप में पंचायत के मुखिया मंजू देवी, कमल बैठा, ललित सिंह, मंगल झा, सुभाष सिंह, पहाड़ी सिंह, मंटू झा, राजकुमार सिंह, तेतर दास सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।