बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-मधवापुर पथ के बसबरिया स्थित पेट्रोल पंप के सामने बुद्धवार की देर शाम बस की चपेट में आने से मधवापुर के समाजसेवी गणेश लाल कर्ण की मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद बस चालक, उपचालक व कंडक्टर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।उधर दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जख्मी को बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक गणेश लाल कर्ण बुद्धवार की शाम बेनीपट्टी के बेतौना गांव से मधवापुर स्थित अपने गांव बिहारी जा रहे थे।बसबरिया पंप के सामने बस ने युवक को ठोकर मार दी।दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान व अनि सियाराम राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर बस व बाईक को जब्त कर थाना ले आये।एसएचओ ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।उधर समाजसेवी गणेश लाल कर्ण के दुर्घटना में निधन होने पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।