बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली में शराब की बिक्री करने की मंशा से शराब की खेप रखने वाले पंचायत समिति सदस्य को अरेर पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।अरेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धवार की देर रात नवटोली गांव में छापेमारी कर कारोबारी सह धकजरी पंचायत के समिति सदस्य कमोद साह को हिरासत में लिया है।पंचायत समिति सदस्य के घर से पुलिस ने करीब दो सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।अरेर के एसएचओ किशोर कुणाल झा ने बताया कि जब्त शराब में से 151 बोतल 180 एमएल व अन्य बोतल 375 एमएल की है।सभी बोतल को पंचायत समिति सदस्य ने भूसे के घर में छूपा कर रखा था।उक्त जगह से शराब निकाल कर चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा था।जिसकी जानकारी होते ही पुलिस ने छापेमारी कर कारोबारी समेत शराब जब्त कर लिया।छापेमारी दल का नेतृत्व एसएचओ स्वयं कर रहे थे।जिनके साथ अनि रामकुमार रविदास , संजय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।