बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के बाजारों में विभिन्न जगहों पर लगाये गये महान लोगों की मूर्तियों के सौंर्दयीकरण का बीड़ा एसडीपीओ ने उठाया है।ग्रीन बेनीपट्टी-क्लीन बेनीपट्टी मुहिम के तहत अब उन मूर्तियों का भी सौंर्दयीकरण कराया जायेगा।गुरुवार को एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बाजार के सभी मूर्ति स्थलों का जायजा लेकर रंग-रोगन की शुरुआत कर दी है।कार्यक्रम के तहत चौक-चौराहों पर लगे मूर्तियों को साफ-सफाई कराकर बगल में सुरक्षा दिवाल का निर्माण कराकर पूरे दिवाल को ग्रीन रंग से नया लुक दिया जायेगा।एसडीपीओ ने बताया कि मूर्तियों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है।देश के महान सपूतों के मूर्ति की सुरक्षा करना सभी आम आदमी का कर्तव्य है।एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से मूर्ति के संरक्षण के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया।कहा कि कमेटी के लोग मूर्ति को हमेशा साफ-सफाई एवं देखरेख करेंगे।जिससे बाहर से आने वालें लोगां को ये एहसास हो कि बेनीपट्टी के लोग महान हस्तियों के मूर्ति को संरक्षण करते है।मौके पर लोजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष झा पप्पू, गोपेश कुमार झा,रविंद्र कुमार, संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।