बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद अरेर पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।बुद्धवार को हुए कार्रवाई के बाद गुरुवार को एक बार फिर अरेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में छापेमारी कर दो भाईयों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी एसएचओ रामकुमार रविदास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धकजरी गांव के गोपी महतो एवं बब्लू महतो के घर छापेमारी की गयी तो उसके घर से 300 एमएल की 97 बोतल देशी शराब एवं 180 एमएल की 9 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी है।वहीं शराब के कारोबार करने पर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उधर प्रभारी एसएचओ ने बताया कि दोनों कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।छापेमारी के दौरान थाना के एएसआई सुनील कुमार, एएसआई नुर आलम खां व संजय कुमार सहित पुलिस बल मुस्तैद थी।