बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के एरुआ गांव के समीप मुख्य पथ मधुबनी-सीतामढ़ी पथ पर तेज गति से आ रही टाटा सूमो के ठोकर से एक बच्ची बूरी तरह जख्मी हो गयी।जख्मी बच्ची का स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि एरुआ गांव के राजेंद्र राय के पुत्री निशा कुमारी मुख्य सड़क को क्रास कर अपने घर की ओर जा रही थी।इतने में तेज गति से आ रही टाटा सूमो के टक्कर से घायल हो गयी।उधर दुर्घटना से नाराज लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया।जानकारी मिलते ही अरेर एसएचओ किशोर कुणाल झा मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करा दिया।