बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी रविवार की दोपहर अचानक पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चैठ पहुंच कर पान दुकान पर छापेमारी शुरु कर दी।दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते ,तब तक निर्मला कुमारी ने बैंक चौक के समीप पान की दुकान कर रहे उमेश मंडल को प्रतिबंधित गांजा की बिक्री करते हुए धर-दबोचा।एसडीपीओ सुश्री कुमारी ने बताया कि नशा के खिलाफ उनका ये अभियान लगातार हर क्षेत्र में चलता रहेगा।उधर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि उमेश मंडल के दुकान से डेढ़ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है।प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।