बेनीपट्टी(मधुबनी)। विभिन्न मांगो को लेकर बेनीपट्टी प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका दो दिवसीय धरना प्रखंड कार्यालय पर देगी।जिसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष रौशन देवी ने बताया है कि सेविका व सहायिक सात सूत्री मांगो को लेकर आगामी 08 एवं 09 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरना देगी।अपनी मांगो के संबंध में अध्यक्ष ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिक को सरकार सरकारी कर्मचारी घोषित करने, अन्य राज्यों की तरह यहां के सेविकाओं को भी केंद्र सरकार के मानदेय का दोगुना भुगतान, सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से निर्धारित कार्य लेने, जनप्रतिनिधियों के द्वारा शोषण को रोके जाने सहित सात सूत्री मांग को लेकर धरना देगी।जिसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्राचार कर दे दी गयी है।