बेनीपट्टी(मधुबनी)। किसी भी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री की सूचना मिली तो संबंधित एसएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जायेगी।सभी एसएचओ अपने थाना क्षेत्र में किसी भी सुरत में शराब की बिक्री नहीं होने दे।एसडीपीओ ने रविवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित क्राईम मिटिंग में उपस्थित थानेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा।सुश्री कुमारी ने सभी एसएचओ को अपराधमुक्त क्षेत्र बनाने के लिए सभी गश्ती पर जोर देने एवं वाहन जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।वहीं एसडीपीओ ने थाना में लंबित पासपोर्ट के आवेदन की जांच व आरटीआई का जबाव समय से देने का निर्देश दिया।एसडीपीओ ने कहा कि अक्सर आरटीआई के आवेदन को लंबित रखा जाता है,जो पूरी तरह गलत है.उक्त आवेदन में वर्णित सभी जवाब समय पर दें।अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।बैठक में एसडीपीओ ने हरलाखी, साहरघाट व मधवापुर के एसएचओ को शराब के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।इससे पूर्व एसडीपीओ ने सभी थानों में लंबित नन एसआर व एसआर कांडो की जानकारी लेकर निष्पादन में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, कुणाल किशोर झा, अरुण कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, प्रेमलाल पासवान, अमित कुमार, विक्रम कुमार झा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।