बेनीपट्टी(मधुबनी)। मनरेगा योजना में लूट-खसौट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से पंचायत प्रतिनिधि ऐसे लोगों के नाम पर भी राशि की निकासी कर रहे है जिसकी मृत्यु वर्षो पूर्व हो चुकी है।ऐसा ही एक मामला प्रखंड के त्यौंथ पंचायत से आया है।इस बाबत पंचायत की उपमुखिया रीता देवी ने एसडीएम को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।उपमुखिया ने बताया कि मुखिया व मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर पूर्णिमा देवी के द्वारा उनके मृत पति रामवृक्ष मंडल के नाम से 17 हजार पांच सौ तेईस रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है।जबकि पूर्णिमा देवी खुद केंद्र की सहायिका के पद पर है,बावजूद उसके नाम से भी 50 दिन मनरेगा योजना में कार्यरत दिखाया गया है।अब सवाल है कि जब रामवृक्ष मंडल की मृत्यु गत वर्ष के जनवरी माह में हो गयी है तो फिर उसके नाम से किस आधार पर राशि की निकासी की गयी।जबकि उपमुखिया ने दावा किया है कि रामवृक्ष मंडल की मृत्यु की प्रमाणपत्र तक उसके पास साक्ष्य के तौर पर मौजूद है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि आवेदन कार्यालय को दिया गया है।उन्हें जानकारी नहीं है,आवेदन सामने आने पर जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा जायेगा।