बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के रजवा गांव के प्रताप बैठा ने बेनीपट्टी थाना में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर में जबरन प्रवेश कर 10 हजार की राशि लूट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्रताप बैठा ने बताया है कि गत 2 फरवरी को गांव के ही रामगुलाम यादव, रामाश्रय यादव, रामआधार यादव, महावीर यादव व अरुण यादव हथियार लेकर घर पर आये, और मारपीट करने लगा।मारपीट के क्रम में नामजद आरोपियों ने उनकी पुत्री रुपा कुमारी को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया।मारपीट के दौरान नामजद लोगों ने उनके घर में जबरन घुसकर पेटी से दस हजार की राशि व कुछ कीमती कपड़ा लूट कर फरार हो गये।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।वहीं दूसरी ओर बसैठ की बबीता देवी ने मो.रियाज, मो.आले, मो.मिस्टर व अमिरुल हसन के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।वादिनी ने उपरोक्त लोगों पर जबरन घर को तोड़ने एवं तीस हजार मूल्य के सोने का चैन लूटने का आरोप लगाया है।