बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी-सीतामढ़ी पथ के संसारी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक बाईक की दुर्घटना होने से बाईक पर सवार दो युवक सहित सड़क के किनारे खड़े युवक बुरी तरह घायल हो गया।घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां तीनों युवकों का उपचार किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार जरैल गांव के भवेश कुमार यादव कार्य हेतु बेनीपट्टी आया था।संसारी मोड़ के समीप किसी का इंतजार कर रहे थे।इतने में तेज गति से आ रही बाईक लड़खड़ाते हुए पथ किनारे खड़े भवेश कुमार को ठोकर मार कर बाईक सड़क पर फिसल गया।जिससे बाईक पर सवार कटैया के संतोष मुखिया व कौआहा बरही गांव के रामशरण मुखिया जख्मी हो गये।इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में किसी के द्वारा जानकारी नहीं दी गयी है।आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।