बेनीपट्टी(मधुबनी)। साईबर क्राईम के कई मामले होने के बाद भी उपभोक्ता जागरुक होने का नाम ही नहीं ले रहा है।जिसका खामियाजा खुद उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है।ताजा मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के लाल झा का है।जिनके एटीएम के माध्यय से साईबर अपराधी ने एक लाख आठ हजार छह सौ की राशि को अपने खाता पर ट्रांसफर कर लिया है।पीड़ित लाल झा ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पाली के नाजमा खातुन को आरोपित किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित श्री झा ने बताया है कि गत 5 जनवरी को बेनीपट्टी के लोहिया चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से दो हजार की निकासी कर घर वापस लौट रहे थे।रास्ते में एटीएम कहीं गुम हो गया।उपरांत 8 जनवरी को मोबाईल पर बीस-बीस हजार के दो बार खाता ट्रांसफर का संदेश आया।खोजबीन के क्रम में जिस खाता पर राशि को ट्रांसफर किया गया था, वो खाता पाली के मो.जावेद हुसैन के पत्नी नाजमा खातुन का था।पीड़ित श्री झा ने बताया कि आठ जनवरी तक उनके खाता से कुल एक लाख आठ हजार छ सौ रुपये ट्रांसफर किये गये है।उधर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि लाल झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।अनुसंधानकर्ता को जल्द ही मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।