बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय परिसर मे रविवार को बीडीओ डॉ अभय कुमार के अध्यक्षता में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला नशामुक्त समाज का आईना होगा।शराब के कारण बहुत सारी समस्याऐं होती थी।आज शराबबंदी कानून लागू है तो हर तरह के अपराध व दुर्घटनाओं में कमी आ गयी है।ऐसे कानून को समर्थन देना हर व्यक्ति का कत्वर्य होना चाहिए।वहीं बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को आगामी 21 जनवरी से पूर्व श्रृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षा एवं पूर्वाभ्यास कर लेने का निर्देश दिया।वहीं सभी विद्यालय प्रभारियों को मानव श्रृंखला में हर हाल में सहभागिता देने का निर्देश दिया है।बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। जहां से मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जायेगा।वहां से लेकर हर क्षेत्र का जायजा ले लिया गया है।प्रखंड स्तर पर पूर्वाभ्यास कर लिया गया है। मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम कराये जाने है।बैठक में प्रो.मंगलानंद मिश्र, प्राचार्य भवानंद झा, प्राचार्य कमलेश ठाकुर, भरत ठाकुर, प्रदीप कुमार झा,एमओ दशरथ प्रसाद यादव, अरुण यादव, सुमन कुमार,बसैठ मध्य विद्यालय के प्रभारी गजाला यास्मीन, अशोक कुमार, बीरेंद्र कुमार चौधरी, अनिल साफी, मनोज कुमार, शोभाकांत झा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।