बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत के बरहा गांव के प्रख्यात समाजसेवी अभिषेक कुमार उर्फ चंदन ने शनिवार की देर शाम गांव के दर्जनों लोगों को गर्म वस्त्र देकर ठंड से बचने की सलाह दी।उधर अचानक गर्म वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे पर रौनक आ गयी।अभिषेक कुमार ने बताया कि मानव जीवन दूसरों के लिए भलाई करने के लिए ही मिला है।हर व्यक्ति हर दूसरा व्यक्ति के लिए सोचना प्रारंभ कर दे ंतो समाज में एकरुपता कायम हो जायेगी।जो स्वस्थ्य समाज के लिए बहुत ही हितकारी होगा।श्री झा ने दूसरों साधन संपन्न लोगों को भी गरीबों के मदद करने की अपील करते हुए कहा कि गरीब व वंचित लोगो के लिए कार्य करने पर भगवान भी खुश होते है।श्री झा सैंकडों लोगों को कंबल सहित कई अन्य वस्त्र प्रदान किये।