बेनीपट्टी(मधुबनी) जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने बेनीपट्टी के धर्मेंद्र साह को पार्टी के प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित किया है।प्रदेश अध्यक्ष श्री नोपानी ने धर्मेंद्र साह के मनोयन पर खुशी प्रकट करते हुए उनके कार्यकाल में प्रकोष्ठ के मजबूती आने की उम्मीद की है।उधर धर्मेंद्र साह के मनोनित होने की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी प्रखंड जदयू के नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए श्री साह को बधाई दी है।पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गुलाब साह, प्रेमशंकर राय, बरुण यादव, मो.जुल्फेकार, भरोसी झा, मो.चांद, सरोज झा, सदानंद झा सहित प्रखंड स्वर्णकार संघ के नेताओं ने खुशी जाहिर किया है।वहीं धर्मेंद्र साह ने बताया कि नीतीश कुमार के सुशासन को घर-घर पहुंचाना एवं पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ को मजबूती देना उनका एकमात्र लक्ष्य है।